Home देश-विदेश इस मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री के कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

इस मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री के कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

by admin

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी के कार का एक्सीडेंट हो गया है, इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो फिल्म पांचाली की शूटिंग पूरी कर अपने घर लौट रही थीं।

रानी के भाई समीर चटर्जी ने इस घटना की जानकारी देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है- ‘इस बात की जानकारी देते हुए बहुत बुरा लग रहा है कि कल रात रानी दी का एक्सीडेंट हो गया गोरेगांव हाइवे पर। वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें हाथ और पैर में चोट आई है। उनके लिए दुआ करें कि वो जल्द ठीक हो जाएं।’

इसके बाद समीर ने रानी और अपनी तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में रानी के हाथों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ और पैरों पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

You may also like

Leave a Comment