Home खेल गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर कसा तंज, कहा- कुछ लोगों की समझ विकसित नहीं होती

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद बुधवार को अफरीदी पर निशाना साधने के बाद गौतम गंभीर ने आज अफरीदी की उम्र और समझ पर तंज कसा| दरअसल, शाहिद अफरीदी के एलओसी का दौरा करने के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है। ।

गंभीर ने अफरीदी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों की सोच-समझ उम्र के साथ नहीं बढ़ती है। गंभीर और अफरीदी के बीच तल्खी का पुराना इतिहास रहा है और दोनों के बीच मैदान पर भी तीखी तकरार हो चुकी है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गंभीर ने अफरीदी को सलाह दी कि उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए। गौतम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके बारे में (शाहिद अफरीदी) ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी बड़े नहीं होते। क्रिकेट खेलने के वक्त उनकी जितनी उम्र होती है वही उनकी बाद में भी रहती है। उनका दिमाग वक्त के साथ विकसित नहीं होता।’ गंभीर ने यह भी कहा कि अगर अफरीदी को राजनीति का इतना शौक है और हर मुद्दे पर राजनीति करनी है तो उन्हें पॉलिटिक्स ही जॉइन कर लेना चाहिए।

अफरीदी के एलओसी जाने के ट्वीट पर गंभीर ने बुधवार को भी तंज कसा था। गंभीर ने अफरीदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तो, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए जिससे कि यह साबित हो सके कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व होने से इनकार कर दिया है।’ तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं।’

ऐसा नहीं है कि ऐसी तल्खी गौतम गंभीर के साथ ही रही हो। शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में गौतम गंभीर के व्यवहार पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी उनके अच्छे मित्र रहे हैं, लेकिन गौतम गंभीर कभी उनके मित्र नहीं हो सकते। अफरीदी ने यह भी कहा था कि गंभीर के पास कोई बड़ा रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनमें बहुत अधिक ऐटिट्यूड है।

You may also like

Leave a Comment