Home खेल सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘अदृश्य ड्राइवर’ वाली कार

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की ‘अदृश्य ड्राइवर’ वाली कार

by admin

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पहली बार अपने घर की पार्किंग में स्वचालित कार का आनंद उठाया| उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है| इस वीडियो में तेंदुलकर जिस कार पर बैठे नजर आ रहे हैं वह खुद ही चलती है|

इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि कोई अदृश्य ड्राइवर उनकी कार को चला रहा है| दरअअसल, इस कार में वह ड्राइिंवग सीट पर नहीं, बल्कि बगल में बैठे नजर आ रहे हैं|

आश्चर्यजनक रूप से कार अपने आप चलती है और रुक भी जाती है| अपना ब्रेक खुद लगाती है| सचिन कहते हैं कि ऐसा लगा रहा है कि मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) ने इस कार को अपने नियंत्रण में ले रखा है|

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने का साथ लिखा है- मेरी कार का गैरेज में खुद ही पार्क होने का रोमांचकारी अनुभव| ऐसा लगा जैसे मिस्टर इंडिया (@AnilKapoor) ने इसे नियंत्रण ले लिया हो! मुझे यकीन है कि मेरे दोस्तों के साथ वीकेंड का बाकी समय इसी तरह रोमांचक होगा|

उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के साथ-साथ बेहतरीन कारों का भी खासा शौक है| उनके गैरेज में Maruti 800 से लेकर Nissan GT-R और फेरारी जैसी कारें शामिल हो चुकी हैं|

You may also like

Leave a Comment