मथुरा: पूर्व दस्यु सरदार मलखान सिंह ने 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे अभिनेता व निर्माता अक्षय कुमार को फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी है| अन्यथा वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे|
उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार को अपनी फिल्म में पृथ्वीराज के सामंत और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्थित गढ़ कुंडार के किले की स्थापना करने वाले महाराज खेत सिंह को नहीं भूलना चाहिए और कहानी में उन्हें भी उचित स्थान दिया जाना चाहिए|
वह मंगलवार को वृन्दावन में मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे| उन्होंने कहा कि अगर इन सुझावों का पालन नहीं किया गया तो वह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए अदालत की शरण लेने के लिए बाध्य हो सकते हैं| धौरहरा से इसी साल लोकसभा चुनाव लड़ चुके मलखान सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत किया और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को धन्यवाद दिया|