Home Latest ट्रक ड्राइवर का दो लाख पांच सौ रुपये का कटा चालान

नई दिल्ली: दिल्ली के मुकरबा चौक पर एक ट्रक ड्राइवर को ओवरलोडिंग की वजह से कुल दो लाख पांच सौ रुपये का चालान काटा गया है| इससे पहले दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक को ओवरलोडिंग के जुर्म में 1.41 लाख रुपए का चालान किया गया था| वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक स्कूटी चालक को 23 हजार रुपये का चालान कटा था| ये मामला सुर्खियों में रहा था|

बता दे कि मोटर व्हीकल एक्ट बीजेपी शासित राज्यों समेत कई राज्य सरकारों ने इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया या फिर जुर्माने की राशि आधी कर दी| एक देश एक विधान की बात करने वाली बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार अपनी ही राज्य सरकारों से केंद्र द्वारा पारित कानून लागू नहीं करवा पाई है|

मोटर व्हीकल एक्ट जिन राज्यो ने लागू किया है वो भी अब चालान की रकम को कम करने पर विचार कर रहे हैं| पहले पीएम मोदी का गृहप्रदेश गुजरात और बाद में कई अन्य राज्यों ने चालान कम कर दिया है| ऐसे में आइए जानते हैं किन राज्यों ने अब तक नए कानून को लागू नहीं किया| साथ ही यह भी जानते हैं कि किन राज्यों ने इसे पूरी तरह से लागू कर दिया है और किन राज्यों ने फाइन की रकम को कम कर किया है|

You may also like

Leave a Comment