Home अजब गजब गजब: मासूम बच्चे के मुंह में निकाला 526 दांत, जांच के बाद सामने आई ये सच्चाई

आगरा: हम सभी जानते है की एक स्वस्थ्य मनुष्य के मुंह में 32 दाँत होते है| लेकिन अगर हम कहे कि एक ऐसा इंसान भी है जिसके मुंह में 500 सेभी ज्यादा दांत हैं तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे| सुनने में अटपटा जरूर लगता है लेकिन ये सच है| मामला चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज का है जहां डॉक्टरों ने एक सात साल के बच्चे के मुंह से ऑपरेशन करके 526 दांत निकाले हैं, और वजन करीब 200 ग्राम था. जिसे डॉक्टरों ने 5 घंटों के मुश्किल ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया|

डॉक्टरों के मुताबिक़ बच्चे को कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम नाम की बीमारी थी जिससे तीन साल की उम्र से इसके जबड़े में सूजन आ गई| उस वक्त इलाज नहीं हुआ तो सूजन बढ़ती चली गई और जब ये हद से ज़्यादा बढ़ गई तो बच्चे के माता-पिता उसे सविता डेंटल कॉलेज लेकर पहुंचे| जहां जांच के बाद ये सच्चाई सामने आई|

फिल्हाल बच्चा पूरी तरह से फिट है, लेकिन आप सोच रहो होंगे कि इस खबर का भला मोबाइल से क्या ताल्लुक, तो हम आपको बता दें कि ताल्लुक है| और ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद डॉक्टर्स ने इस बात की आशंका जताई है कि बच्चे की ऐसी स्थिति मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से हो सकती है| इसके अलावा सिर के पास मोबाइल रखकर सोने से भी ये बीमारी मुमकिन है| साथ ही जेनेटिक डिसऑर्डर को भी डॉक्टरों ने एक बड़ी वजह बताया है|

ऐसे में जो मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है| उन्हें अंदाजा भी नहीं कि वहीं मोबाइल उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है|

यह भी पढ़े- युवती के पेट से निकला करीब 1.6 किलो से अधिक के गहने

Representational Picture

You may also like

Leave a Comment