Home अजब गजब इस लक्जरी कार को खरीदने वाले तीसरे भारतीय बने अजय देवगन, कीमत सुनकर दंग रह जायेंगे आप

कानपुर: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन के पास कई महंगी और लग्ज़री गाड़ियां हैं| लेकिन इस बार अजय देवगन ने वो एसयूवी कार खरीदी है, जो भारत में उनसे पहले सिर्फ मुकेश अंबानी और टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार के पास ही थी|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने रोल्स रॉय कलिनन (Rolls Royce Cullinan) खरीदी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ 95 लाख रुपए है| भारत में अजय देवगन से पहले ये दो ही लोगों के पास थी| हालांकि निर्माता इस कार को ग्राहक की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज़ भी करते हैं ऐसे में अजय की कार की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है|

रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार 6.8 लीटर वी12 पेट्रोल इंजिन के साथ आती है, जो कि 560 बीएचपी की पावर और 850 एनएम की टोर्क देती है| इस कार की खास बात ये है कि ये शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार ये पांच सेकंड से भी कम वक्त में पकड़ लेती है| इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर की है| रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की कार की रंग नीला होगा|

आपको बता दें कि अजय देवगन मासेराती क्वात्रोपोर्ते (Maserati Quattroporte) के भारत में पहले खरीदार भी हैं| इसके अलावा इसी साल करण जौहर के शो में जवाब देकर अजय देवगन ने ऑडी एस 5 स्पोर्टबैक जीती थी|

You may also like

Leave a Comment