Home Latest दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, जो हर मिनट कमाती है 50 लाख रूपये

दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, जो हर मिनट कमाती है 50 लाख रूपये

by admin

कानपुर: क्या आपने दुनिया के सबसे अमीर परिवार की कमाई के बारे में सोचा है| अगर नहीं तो हम आपके उनके बारे में बताते है| इस लिस्ट में सबसे ऊपर है दुनिया का सबसे बड़ा सुपर मार्केट वॉलमार्ट को चलाने वाला परिवार जो हर मिनट $70,000 (49,87,675 रुपये) कमा रहा है|

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट निकाली| इसमें पहले नंबर पर वॉलमार्ट फैमिली है| जो हर मिनट 70,000 डॉलर (49,87,675 रुपये लगभग 50 लाख), हर घंटे 4 मिलियन (28,45,68,000 रुपये लगभग 28 करोड़ 46 लाख) और हर दिन 100 मिलियन (7,11,42,00,000 रुपये लगभग 7 अरब 12 करोड़) कमाता है|

इन सभी 25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर (100 ट्रिलियन रुपये लगभग ढेड़ लाख करोड़ रुपये) की धनराशि है|

वॉलमार्ट फैमिली के अलावा इन परिवारों में स्निकर्स और मार्स बार्स (Snickers and Mars Bars) बनाने वाली मार्स फैमिली, फरारी (Ferrari), BMW, हयात होटल्स (Hyatt Hotels) को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं|

You may also like

Leave a Comment