प्रयागराज: आप लोगों नें तो शादी बहुत देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते और कुतिया की शादी देखी| जी हाँ, प्रयागराज विकासखंड कोरांव अंतर्गत महुंली गांव में एक कुत्ते की बारात निकली, और बारात ऐसी निकली मानो कोई आदमी की बारात निकली हो| लोंगो द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से चंदा एकत्रित करके कुत्ते की शादी रचाई गई। कुत्ते की शादी में कोई अंतर नहीं था मानो किसी मानव मनुष्य की शादी रचाई जा रही हो।
लगभग 500 बारातियों नें बारात का आनंद लिए| बारात में शहनाई और DJ भी खुब बजा| जमकर बारातियों का स्वागत और द्वारा पुजा हुआ, फिर भोजन हुआ भोजन में भी पहले दुल्हे राजा यानी कुत्ते को भोजन कराने का अवसर आया तो कुत्ते नें भोजन नहीं किया उसके बाद जब कुत्ते को अंगुंठी देकर मनाया गया तब कुत्ते नें भोजन किया।,बारात मानो किसी मनुष्य की बारात हो।
फिर शादी रचाई गई फिर धूम धाम के साथ बिदाई हुई ,जिसे लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े- Watch Video: राहुल गाँधी को किस करके भागा लड़का, वीडियो वायरल