Home अजब गजब इंस्टाग्राम की कमाई से कपल ने बनाया अपना शानदार घर, एक पोस्ट के लिए इतना करते है चार्ज

आगरा: ब्रिटेन के रहने वाले जैक मोरिस और ऑस्ट्रेलिया की लॉरेन बुलेन इंस्टाग्राम पर इतने फेमस हैं कि वे छह अंकों में कमाई करते हैं| दरअसल ये कपल ट्रैवल ब्लॉगर हैं और दोनों के क्रमश: 27 लाख और 21 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं| हाल ही में कपल ने बाली में अपना शानदार दो मंजिला घर बनाया है

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने सिर्फ इंस्टाग्राम के जरिए हुई कमाई से से ये मैंशन तैयार किया है| कपल ने इसके लिए एक साल पहले जमीन खरीदी थी|

जैक ने लिखा- कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने ख्वाबों की लड़की के साथ घर से 7000 मील दूर अपना लिए एक घर बना रहा होऊंगा| 29 साल के जैक ने कहा है कि उन्होंने स्पॉन्सरशिप डील और इंस्टाग्राम पर ब्रांडेड कंटेंट के जरिए कमाई की|

इससे पहले कपल ने कहा था कि वे 2 लाख रुपये से कम में स्पॉन्सर्ड पोस्ट नहीं करेंगे| सिर्फ एक पोस्ट के लिए जैक को करीब 6 लाख रुपये तक मिले हैं| जबकि लॉरेन को एक पोस्ट के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये दिए गए हैं| इससे पहले जैक एक फोन कंपनी के लिए काम करते थे| कपल के नए मैंशन में लग्जरी पूल, सिनेमा स्क्रीन और खूबसूरत किचेन है| जैक ने घर के डिजाइन का क्रेडिट गर्लफ्रेंड लॉरेन को दिया है|

You may also like

Leave a Comment