Home NCR महिला का पीछा करते सिंगापुर से नोएडा पहुंचा शख्स, बोला- मेरे अंदर उसके पति की आत्मा

महिला का पीछा करते सिंगापुर से नोएडा पहुंचा शख्स, बोला- मेरे अंदर उसके पति की आत्मा

by admin

नई दिल्ली: सिंगापुर में रहने वाला एक युवक ने एक महिला का पीछा करते करते नोएडा तक आ पहुँचा| महिला ने छेड़छाड़ व पीछा करने की पुलिस से शिकायत कर दी। महिला का आरोप है कि युवक से वह परेशान है। वहीं युवक का कहना है कि महिला के मृत पति की आत्मा उसके शरीर में है।

कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र की सोसायटी में रहने वाली एक महिला के पति की 11 साल पहले सिंगापुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मौत हो गई थी। महिला अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती थी। महिला ने पुलिस को बताया कि 2009 में कुलदीप सिंह नामक युवक से उनकी सिंगापुर में ऑरकुट चैट के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे।

यह भी पढ़े- कुत्ते से ‘शादी’ करेगी 220 पुरुषों को डेट करने वाली मॉडल

कुछ साल पहले दोनों में बातचीत बंद हो गई और वह सिंगापुर छोड़कर नोएडा शिफ्ट हो गईं। उसके बाद से युवक उससे संपर्क करने की कोशिश करता रहा। अब वह उनका पीछा करते हुए नोएडा आ गया है। उसकी वजह से वह घर से निकल नहीं पा रही हैं।

युवक मूलरूप से मेरठ का निवासी है और सिंगापुर में रहता है। महिला व युवक का मिलना-जुलना काफी समय तक चलता रहा। दो साल पहले महिला सिंगापुर छोड़कर नोएडा शिफ्ट हो गई। इसके बाद युवक का महिला से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

वह महिला के चक्कर में सिंगापुर से नोएडा आ गया। युवक का कहना है कि महिला के पति की आत्मा उसके शरीर में है। उसी आत्मा के कारण सिंगापुर में उन दोनों की मुलाकात हुई। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment