Home अजब गजब कुत्ते से ‘शादी’ करेगी 220 पुरुषों को डेट करने वाली मॉडल

कुत्ते से ‘शादी’ करेगी 220 पुरुषों को डेट करने वाली मॉडल

by

कानपुर: बीते 8 सालों में 6 डेटिंग साइट के जरिए 220 पुरुषों के साथ डेट पर गई एक मॉडल ने अपने कुत्ते से ‘शादी’ करने का फैसला किया है| एलिजाबेथ होड को उम्मीद है कि वह एक चर्च के पादरी को अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी कराने के लिए मना लेगी|

एलिजाबेथ ने कुत्ते से शादी के लिए प्लानिंग भी कर ली है| thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के दौरान महिला वेडिंग रिंग पहनेगी, जबकि लोगन रिस्टबैंड पहनेगा| शादी के दौरान सिर्फ 20 लोगों को बुलाया जाएगा| इसके बाद एलिजाबेथ डॉग फ्रेंडली होटल में हनीमून के लिए जाएगी|

ब्रिटेन के बर्क्स की रहने वाली एलिजाबेथ का इससे पहले दो बार एन्गेजमेंट हो चुका है| लेकिन उनकी कभी शादी नहीं हुई| एलिजाबेथ का कहना है कि वह पुरुषों से थक चुकी हैं| एलिजाबेथ ने कहा- मैंने सोचा कि लोगन से शादी करने का फैसला अच्छा रहेगा| वह कभी मुझसे दूर नहीं जाता और हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं|

पूर्व मॉडल ने कहा- कई लोग सोचेंगे, मैं पागल हो गई हूं, लेकिन ये सही है| यह मेरा तरीका है यह जताने का कि हम सदा साथ रहेंगे|

You may also like

Leave a Comment