वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शख्स ने मंदिर में सोने का मुकुट अर्पित किया है| इसके अलावा लोक कलाकारों ने भी पीएम के लिए गीत बनाए हैं|
पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट चढाया| उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि यदि दोबारा मोदी जी की सरकार बनती है तो मैं भगवान हनुमान को सोने का मुकुट अर्पित करूंगा| पूरा वाराणसी समेत देश भर में इस बात की चर्चा हो रही है|
वाराणसी के कुछ कलाकारों ने तो उनके लिए गीतों की रचना कर डाली है| गीतकार केडी ने गीत लिखे और गायक अमलेश शुक्ला ने इन गीतों को अपनी आवाज दी है| तबले और हारमोनियम वालों के साथ मिल कर जो जुगलबंदी हुई है उससे ये गीत वाकई अच्छे बन पड़े हैं और यकीनन पीएम मोदी के चाहने वालों को पसंद आएंगे|