Home Latest पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक शख्स ने संकटमोचक मंदिर में चढाया सवा किलो सोने का मुकुट

पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक शख्स ने संकटमोचक मंदिर में चढाया सवा किलो सोने का मुकुट

by

वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शख्स ने मंदिर में सोने का मुकुट अर्पित किया है| इसके अलावा लोक कलाकारों ने भी पीएम के लिए गीत बनाए हैं|

पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट चढाया| उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि यदि दोबारा मोदी जी की सरकार बनती है तो मैं भगवान हनुमान को सोने का मुकुट अर्पित करूंगा| पूरा वाराणसी समेत देश भर में इस बात की चर्चा हो रही है|

वाराणसी के कुछ कलाकारों ने तो उनके लिए गीतों की रचना कर डाली है| गीतकार केडी ने गीत लिखे और गायक अमलेश शुक्ला ने इन गीतों को अपनी आवाज दी है| तबले और हारमोनियम वालों के साथ मिल कर जो जुगलबंदी हुई है उससे ये गीत वाकई अच्छे बन पड़े हैं और यकीनन पीएम मोदी के चाहने वालों को पसंद आएंगे|

You may also like

Leave a Comment