Home अजब गजब बाहुबली अतीक अहमद के भाई पर इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर घोषित पचास हजार की इनामी राशि को बढ़ाकर ढाई लाख करने की संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेज दी है। एसएसपी अनिरुद्ध पंकज के पद संभालने के बाद अशरफ पर घोषित इनामी राशि बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ खुल्दाबाद और धूमनगंज सहित कई थानों में हत्या, रंगदारी, जमीन कब्जाने और धमकी देने जैसी संगीन धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही वर्ष 2005 में हुए बहुचर्चित बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी अशरफ आरोपी है। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धमकाने और बहुचर्चित सुरजीत-अलकमा हत्याकांड सहित कई मामलों में अशरफ वांछित भी चल रहा है।

अशरफ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले से ही फरार है। अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे अब पुलिस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। फरार चल रहे अशरफ के घर पर इस दौरान पुलिस ने कई बार दबिश दी और तीन बार कुर्की की भी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी पूर्व विधायक अशरफ पुलिस और क्राइम ब्रांच के हाथ नहीं लगा।

यह भी पढ़े- पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

You may also like

Leave a Comment