Home अजब गजब WhatsApp में आ रहा है QR Code स्कैनर का फीचर

कानपुर: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Android के बीटा वर्जन 2.19.189 में QR कोड स्कैनर फीचर्स से दिया है| हालांकि ये अभी टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है|

WhatsApp में QR कोड स्कैनर का क्या काम होगा ये सभी के मन में है| कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है| हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर Gustav Wienser नाम के एक यूजर ने स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है| इसमें WhatsApp सेटिंग्स में अकाउंट ऑप्शन के नीचे शॉर्टकट उपलब्ध है|

फिलहाल WhatsApp में QR कोड का इस्तेमाल WhatsApp मोबाइल से WhatsApp Web यूज करने के लिए किया जाता है| ये फीचर iOS के लिए नहीं, बल्कि एंड्रॉयड के लिए देखा गया है| QR कोड बटन का यूज किसी यूजर को अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स में सेव करने के लिए भी किया जा सकता है| इस तरह के QR Code लिंक्ड इन और इंस्टाग्राम में पहले से हैं जिसके तहत इसे स्कैन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट में यूजर्स को ऐड किया जाता है|

आपको बता दें कि भारत में WhatsApp अपनी पेमेंट सर्विस पर भी काम कर रहा है| इसकी टेस्टिंग की जा रही है, लेकिन अभी तक WhatsApp को भारत में WhatsApp Pay के कमर्शियल लॉन्च की इजाजत नहीं मिली है|

गौरतलब है कि हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि WhatsApp को WhatsApp Pay टेस्टिंग की इजाजत मिली है, लेकिन इसका दायरा होगा| मुमकिन है कंपनी पेमेंट सर्विस को लेकर QR कोड स्कैनर पर काम कर रही है| इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Payment के लिए कंपनी ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है और कंपनी ऑडिट प्रॉसेस में है| ऑडिटर्स अपनी रिपोर्ट RBI को सौंपेंगे और फिर WhatsApp को भारत में पेमेंट सर्विस के लिए इजाजत मिल सकती है|

You may also like

Leave a Comment