Home Latest KBC 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने बिहार के सनोज राज

KBC 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने बिहार के सनोज राज

by admin

आगरा: आईएएस बनने का सपना देख रहे बिहार के सनोज राज ने मेगास्टार अमितभा बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 11वें सीजन के पहले करोड़पति बने हैं| शुक्रवार को 15 सही सवालों का जवाब देकर उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते| इस तरह से केबीसी के सेट पर बिहार का टैलेंट को एक बार फिर चमका है| बता दें कि केबीसी में बिहार के ही सुशील कुमार 5 करोड़ रुपये जीत चुके हैं|

सनोज राज बिहार के जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के निवासी हैं| जब सनोज से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था, तो 25 साल के सनोज ने जवाब जानते हुए भी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया| ये उनका आखिरी लाइफलाइन था| जब बिग बी ने उनसे पूछा कि जवाब जानने के बावजूद उन्होंने लाइफलाइन क्यों लिया, तो सनोज ने कहा कि क्योंकि वे नियम के मुताबिक इस लाइफलाइन का इस्तेमाल 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने में नहीं कर पाते, इसलिए इसे बरबाद करने की बजाय इस्तेमाल कर लिया और सही जवाब दिया|

सनोज राज जिस सवाल का जवाब देकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीते वो सवाल ये है| भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे? सनोज ने सेट पर कहा कि इसका सही जवाब जस्टिस रंजन गोगोई है, इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी लाइफलाइन ‘आस्क दि एक्सपर्ट’ का इस्तेमाल किया| यहां पर उन्होंने सही जवाब मिला और उन्होंने इस ऑप्शन पर ताला लगाया|

इसके बाद बारी थी 16वें सवाल की| हालांकि सनोज 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए|

You may also like

Leave a Comment