वाराणसी: वाराणसी के रोहनिया थाना के मोहनसराय स्थित धांगड़ बीर बाबा मंदिर के पीछे शिव मंदिर में दो युवतियों ने आपस में बाकायदा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार एक मंदिर में शादी की। जो इलाके में खासी चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं कर सका।
शिव मंदिर में दोपहर के समय दो युवतियां आईं। बताया जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई। इसके बाद एक युवती ने दूसरी के गले में मंगलसूत्र डाला। इसके बाद दोनों ऑटो में बैठ कर चली गईं।
पुजारी सुड्डू बाबा के अनुसार, मंदिर में शादी जरूर होती है लेकिन उसकी रजिस्टर में एंट्री की जाती है। मंगलवार को कोई एंट्री नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि दो युवतियां जरुर आईं थीं, लेकिन उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा। दोनों थोड़ी देर मंदिर में रहीं और कानपुर जाने की बात कर रही थीं। इसके बाद दोनों मंदिर से चली गईं।
Representational Picture