Table of Contents
WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब कंपनी ने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं।
WhatsApp मीडिया फॉरवर्ड फीचर
WhatsApp के इस नए फीचर से iOS यूजर्स किसी भी इमेज या वीडियो को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं। अब जब आप किसी भी मीडिया को फॉरवार्ड करने की कोशिश करेंगे तो आपको नीचे में एक कैप्शन बॉक्स भी दिखेगा.
हालांकि यूजर को पसंद न आने पर उसे खारिज भी कर सकता है। यानी अगर आप इस कैप्शन बॉक्स में कुछ भी नहीं लिखना चाहते हैं तो इसे हटा भी सकते हैं. WhatsApp के इस नए मीडिया फॉरवार्ड फीचर को iOS 22.23.77 वर्जन में देखा गया है.
क्लिक करें: BA के बाद MBA कैसे करें और क्यों करें जानिए यहां |
अगर आपको व्हाट्सएप का यह अपडेट नहीं मिला है तो आने वाले समय में यह आपके लिए उपलब्ध हो सकता है। कंपनी ने इसे जारी कर दिया है लेकिन, सभी को ये फीचर एक साथ नहीं मिलता है. ऐसे में आपको नए अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
अपने आप से चैट करें
व्हाट्सएप अब यूजर्स को खुद को भी मैसेज भेजने की सुविधा दे रहा है। इससे आप अपने आप नोट्स और मैसेज भेज और सेव कर सकते हैं।
वॉट्सऐप का यह फीचर बिल्कुल रेगुलर चैट की तरह ही दिखता है। लेकिन, आप खुद ऑडियो-वीडियो कॉल, नोटिफिकेशन को म्यूट या ब्लॉक नहीं कर सकते।इसके अलावा आपको लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको केवल नए चैट के ऑप्शन में जाकर खुद से चैटिंग शुरू कर सकते हैं.