कानपुर: रिलेशनशिप में एक-दूसरे पर पूरा विश्वास होने के बाद ही बात सेक्स तक पहुंचती है| हालांकि, अक्सर पुरुष इसकी शिकायत करते दिखते हैं कि उनकी पार्टनर उनसे एक बात को लेकर झूठ बोल रही है, यह बात है ऑर्गैज्म।
महिलाएं बोलती हैं झूठ
कई स्टडीज में यह सामने आ चुका है कि ज्यादातर महिलाएं संतुष्ट महसूस नहीं करती हैं और वह अपने पार्टनर के सामने फेक ऑर्गैज्म करती हैं। लेकिन वह ऐसा क्यों करती हैं?
मेल ईगो
महिलाओं के फेक ऑर्गैज्म के पीछे की कई वजह हो सकती हैं, जिनमें से एक है मेल ईगो। महिलाएं इस बात से वाकिफ होती हैं कि पार्टनर को बेड में सैटिस्फाई करने की बात को मेल अपने ईगो पर लेते हैं, इसलिए वह उनके सामने फेक ऑर्गैज्म करती हैं।
कंफर्टेबल न होना
कई महिलाएं ऑर्गैज्म को लेकर कंफर्टेबल नहीं होतीं। ऑर्गैज्म के बाद के रिऐक्शन को मेल पार्टनर कैसे देखेगा इसे लेकर वह सोचने लग जाती हैं, जिससे वह असल में ऑर्गैज्म नहीं कर पातीं और उन्हें फेक एक्सप्रेशन्स के साथ फेक ऑर्गैज्म का सहारा लेना पड़ता है।
मूड न होना
कई बार महिलाओं का सेक्स का मूड नहीं होता लेकिन मेल पार्टनर का होता है। मूड न होने से यौन संबंध के दौरान महिलाओं को ऑर्गैज्म में परेशानी होती है, लेकिन वह इसे दिखाकर पार्टनर का मूड अपसेट नहीं करना चाहतीं, इसलिए उन्हें झूठ का सहारा लेना पड़ता है।
यह भी पढ़े- पुरुषों के लिए खतरनाक है ये सेक्स पोजिशन