Home NCR दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर का भारत के खिलाफ पदार्पण

नई दिल्ली: आखिरकार ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 93 नंबर की जर्सी के साथ कदम रख दिया| शुक्रवार को यह कैरेबियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ जमैका टेस्ट में न सिर्फ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना, बल्कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे वजनी क्रिकेटर भी बन गया|

26 साल के रहकीम का वजन 140 किलोग्राम है| इससे पहले सबसे वजनी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान वॉरविक आर्मस्ट्रांग का नाम दर्ज था, वह लगभग 139 किलोग्राम के थे| आर्मस्ट्रांग ने 1920-1921 के दौरान 10 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी| वह फास्ट मीडियम/लेग स्पिनर ऑलराउंडर थे|

रहकीम के नाम टेस्ट मैच में डेब्यू से पहले तक 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2,224 रन हैं| यह भारी भरकम खिलाड़ी पिछली बार 2017 में चर्चा में आया था, जब इस क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 61 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली| तब उम्मीद की जा रही थी कि रहकीम जल्द ही वेस्टइंडीज टीम में शामिल कर लिया जाएगा|

मजे की बात है कि रहकीम जुलाई 2016 में भी चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने भारत के खिलाफ तीन दिवसीय टूर मैच में हिस्सा लिया था| वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की और से खेलते हुए रहकीम ने तब चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे के विकेटों सहित पांच विकेट चटकाए थे|

You may also like

Leave a Comment