Home इलाहाबाद इलाहाबाद डांस सेंटर ने अपने प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित किया मेगा इवेंट

इलाहाबाद डांस सेंटर ने अपने प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित किया मेगा इवेंट

by

प्रयागराज: सरहर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इलाहाबाद डांस सेंटर और अनवर ‘पर्सनैलिटी मेकर’ मेकअप अर्टिस्ट के द्वारा सिविल लाइंस स्थित प्रयाग संगीत समिति में रविवार को मिसेज प्रयागराज के ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ| जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिसेस प्रयागराज ग्रांड फिनाले मे बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल और बाॅलीवुड मेकअप अर्टिस्ट व लेखिका अफरीन अनवर बतौर जज रही।

इसी क्रम में इस इलाहाबाद डांस सेंटर ने अपने प्रथम वर्षगांठ पर इस फाइनल शो का आयोजन किया| इलाहाबाद के अब तक के सबसे बड़े इस शो के सिंगिंग जज रोशन पांडेय, डांसिंग जज वर्षा मिश्रा, फैशन शो जज महक चहल ओर चीफ गेस्ट हैक्टिक फेमस क्रु, क्लासिकल सिंगिंग के मशहूर गायक ऋषि मिश्रा रहे| सिंगिंग जज में अंजलि भारद्वाज भी शामिल थी| विजयी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा 50000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया| यह जानकारी इलाहाबाद डांस सेंटर की टीम के अभिषेक गुप्ता, अक्षय वर्मा, दादा पांडेय, यशराज सोनकर, अभिषेक श्रीवास्तव ने दी|

बता दें कि इस आयोजन में 800 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिसके मेगा ऑडिशन में 400 बच्चों को चयनित किया| इन 400 बच्चों में से 16 बच्चों ने फाइनल में अपनी परफॉर्मेंस दी| डांसिंग के जज हैक्टिक फेमस क्रु ने रशिया में क्रम डांसिंग स्टाइल में भारत को रिप्रेजेंट किया था और उस प्रतियोगिता के विनर भी रहे है| स्टार प्लस के डांसिंग शो डांस + में फेमस क्रु नाम से भी प्रतिभाग किया था|

गौरतलब है कि इलाहाबाद डांस सेंटर के अभिषेक गुप्ता, अक्षय वर्मा, दादा पांडेय, यशराज सोनकर, अभिषेक श्रीवास्तव कलर्स चैनल के इंडियास गॉट टैलेंट के प्रतिभागी रह चुके है|

यह भी पढ़े- अनवर ‘पर्सनैलिटी मेकर’ के शो मिसेज प्रयागराज के ग्रांड फिनाले में पहुंची अभिनेत्री महक चहल

You may also like

Leave a Comment