प्रयागराज: सिविल लाइन स्थित कॉफी हाउस के बगल Hotel UR के मालिक मनोज जायसवाल के दरभंगा कालोनी स्थित घर पर शार्ट सर्किट से आग लग गई| आग लगने से वहाँ अफरातफरी मच गई| परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भागे| वहीं, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी ने दंपति को बचाया| लेकिन बीच बचाव में व्यापारी का बेटा झुलस गया|
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा कालोनी में रहने वाले मनोज जायसवाल के घर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई| वाशिंग मशीन में लगी आग ने धीरे-धीरे पुरे कमरे को अपने आगोश में ले लिया| हर तरफ अँधेरा छा गया और परिवार में कोहराम मच गया| मनोज जायसवाल के मनीष ने खिड़की का शीशा तोड़कर अपने दस वर्षीय बेटे राजवंश की जान बचाई|
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बचाव अभियान शुरू करके दूसरी मंजिल पर फंसे मनीष के भाई शुभम और उनकी पत्नी शैलजा, सत्यम को बचाया| इस दौरान बीच बचाव में आये मनीष का हाथ जल गया| आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है|