लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण उमस भरी गर्मी की चपेट में रहे है| राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में तेज हवा न चलने की वजह से लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा|
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई| इस दौरान कुंडा (प्रतापगढ़) में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी| इसके अलावा अयोध्या में पांच, सिधौली (सीतापुर) और कानपुर में चार-चार, अमेठी, शारदानगर (खीरी), कानपुर और तरबगंज (गोण्डा), राठ (हमीरपुर) और जलालाबाद (शाहजहांपुर) में तीन-तीन सेंटीमीटर, हरदोई, नवाबगंज (बाराबंकी), पट्टी (प्रतापगढ़), भटपुरवाघाट (सीतापुर), बस्ती, मौदहा (हमीरपुर) और झांसी में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी|
पिछले 24 घंटों के दौरान बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद और आगरा मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गयी| वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, फैजाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा|
इस दौरान प्रयागराज राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था| अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है|