प्रयागराज: नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के हनुमानगंज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोविड-19 काल में अनवरत सेवारत चिकित्सकों को स्मृति चिह्न, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया सम्मानित चिकित्सकों में डॉ० दिनेश सिंह, डॉ० उमाकांत यादव, डॉ० रमेश द्विवेदी, डॉ० हरिश्चंद्र, डॉ० केश्नुमा परवीन, डॉ० फैयाज हाशमी, डॉ० सुधीर राय, डॉ० आरबी पटेल, डॉ० विजय बहादुर, डॉ० एस०एन० यादव, डॉ० सामरीन अंजुम शामिल रहे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने चकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड19 महामारी के दौरान जिस प्रकार डाक्टर्स एवं नर्सों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए मरीजों को सुरक्षित करने का कार्य किया है, वह अतुलनीय है। ऐसे लोगों का सम्मान हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। ऐसे समय में जब इस महामारी के बारे में सबको बहुत कम जानकारी थी डाक्टर्स दीन-रात उपचार में संलग्न थे।
आगे उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के सम्मान के लिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह में पधारे लगभग 50 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० दिलीप कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव आर०एल० विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर सुरेश यादव, अनिल पाण्डेय, डॉ० स्वप्निल त्रिपाठी, भोलानाथ तिवारी, प्रिया मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।