प्रयागराज: सरहर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले अनवर ‘पर्सनैलिटी मेकर’ मेकअप अर्टिस्ट के द्वारा सिविल लाइंस स्थित प्रयाग संगीत समिति मे रविवार को मिसेज प्रयागराज के ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ| जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिसेस प्रयागराज ग्रांड फिनाले मे बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल और बाॅलीवुड मेकअप अर्टिस्ट व लेखिका अफरीन अनवर बतौर जज रही। मिसेज प्रयागराज ग्रांड फिनाले फैशन शो मे करीब 40 से 50 युवती व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान Glammonn Mrs India 2018 रही वर्निका शुक्ला भी उपस्थित रही| जज पैनल में शामिल वर्निका शुक्ला को इस शो में गेस्ट ऑफ़ हॉनर का सम्मान दिया गया|
खास बात यह रही कि पहली बार इस मंच पर 20से 40 वर्ष तक की विवाहिता और 40 से 70 वर्ष तक की महिलाओं व युवतियों ने एक साथ एक मंच पर जलवा बिखेरा। रविवार को हुए फैशन शों रैंप मे करीब 50ं महिलाओं व युवतियों ने एक से बढ़ एक स्टाइल और एलीगेंस के साथ रैम्प पर जलवे बिखेरा। इस फैशन शो में सभी प्रतिभागियों ने ब्राईडल लुक, ट्रेडिशनल लुक, संस्कृतिक लुक में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। लोगों ने फैशन शो मे खूब लुप्त उठाये।
इस मौके पर बतौर जज शामिल हुई अभिनेत्री महक चहल ने इस फैशन शो के ग्रांड फिनाले में चार-चाॅद लगा दिया। उन्हाने सभी प्रतिभागियों के उनके इस हौसले व जस्बा को सलाम किया और कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि प्रयागराज मे कुछ अलग देखने को मिला जिसमे मुझे विवाहित महिलाओं को रैंप पर जलवे बिखेरते देखा| वो अपनी शादीशुदा जिन्दगी में इतना समय व इस तरह की प्रस्तुति देना बडी़ बात है। उन्होने अफरीन अनवर और अनवर को इस शों के अयोजन के लिए घन्यवाद दिया।
उसके बाद बाॅलीवुड मेकअप अर्टिस्ट अफरीन अनवर ने सभी महिलाओं को घन्यवाद देते हुए कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंन्दगी मे जिस तरह से महिलाए अपना अमूल्य समय निकाल इस तरह के अयोजन मे शामिल हो रही है। इससे प्रयागराज की महिलओं को आत्मनिर्भर व आत्मबल तो बढ़ता ही है और साथ-साथ प्रयागराज का नाम भी रोशन होता है। जहाँ महिलओं को आत्मर्निभर बनाने के साथ-साथ न केवल घर-गृहस्थी संभालने तक ही सीमित रहे बल्की अपनी उपस्थिति हर क्षेत्र में दर्ज करा रही हैं।
वही देर रात प्रतिभगियों का रिजल्ट घोषित नही हो सका दुसरे दिन फिनाले का नाम घोषित किया जायेेगा। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनवर पर्सनालिटी मेकर व रूपेश दिवेदी के द्वारा किया गया।