Home इलाहाबाद प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हमला, दबंगों ने तमंचे का ट्रेगर दबाया, केस दर्ज

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हमला, दबंगों ने तमंचे का ट्रेगर दबाया, केस दर्ज

by admin

प्रयागराज: कर्नलगंज में दुकान पर रोटी खरीदने गए दो प्रतियोगी छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, उनके सिर और शरीर में चोट आई है। हमलावरों ने तमंचे से फायर झोकने का भी प्रयास किया लेकिन गोली मिस हो गई। घटना के बाद प्रतियोगी छात्र मनीष सिंह ने तनु रोटी सेंटर के मालिक शुभम उसके भाई समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर के अल्‍लापुर स्थित रामानंद नगर में लाज में किराए पर कमरा लेकर रहने वाले मनीष सिंह और अजीत सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। आरोप है कि दोनों सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कर्नलगंज में रोटी खरीदने गए थे। इसी दौरान शुभम और उसके साथियों ने गालीगलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पहले तमंचे से फायर करने का प्रयास किया लेकिन गोली मिस हो गई।

गोली मिस होने के बाद सचिन ने साथियों के साथ लाठी-डंडे से हमला कर दिया। छात्रों ने किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग निकले। कर्नलगंज थाने में तनु रोटी सेंटर के मालिक और उसके भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ उन्‍होंने केस दर्ज कराया है।

You may also like

Leave a Comment