प्रयागराज: किसी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्रनेता नितेश सिंह राजपूत की मंगलवार भोर सड़क हादसे में मौत हो गई। भदोही जिले के सीतामढ़ी स्थित कटरा पोस्ट के अरई गांव निवासी राजपूत के साथ यह हादसा भदोही के ही लालनगर में हुई है।
ब्वायज हाईस्कूल से पढ़ाई करने के बाद नितेश ने इविवि से बीएएलएलबी में दाखिला लिया। इस बीच वर्ष 2018 में उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में भी दांव आजमाया। उपाध्यक्ष पद पर चुनाव तो लड़े पर सफलता नहीं मिली।