Home Latest K D इवेंट और इंटरटेनमेंट की ओर से फैशन शो प्रयाग फैशन फेम का आयोजन

प्रयागराज: शहर में K D इवेंट और इंटरटेनमेंट की ओर से एक फैशन शो प्रयाग फैशन फेम के आयोजन के लिए आज इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ऑडिशन सम्पन्न हुआ। 14 सितंबर को होने वाले इस इवेंट के फाइनल में अभिनेत्री सारा खान का आगमन होना है। इस इवेंट में कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जिनके मार्ग दर्शन हेतु जज के तौर पर तमन्ना निगम उपस्थित रही ।

इस पूरे इवेंट में फैशन शो के अलावा महिला सशक्तिकरण को लेकर 10 सितंबर को बाइक रैली निकाली जाएगी। प्रयाग फैशन फेम का फाइनल 14 सितंबर को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन में होगा ।

यह पूरा इवेंट अनुपम केशरवानी, अक्षिता सिंह, अंजलि दृवेदी के निर्देशन में आजोजित किया गया है,जिसमें मीडिया को जानकारी अनुपम सिंह द्वारा मिली है।

प्रतिभागियों में मिस प्रयाग के लिये प्रिया सिंह,साक्षी श्रीवास्तव, प्रीती मिश्रा और मिसेस प्रयाग के लिए प्रीति मिश्रा,रेखा चंद्रा,साक्षी मल्होत्रा एव अन्य प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

You may also like

Leave a Comment