प्रयागराज: प्रयागराज के घूरपुर थाना अंतर्गत इरादतगंज ओवरब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने उमरगंज निवासी अंकित केसरवानी को गोली मार दी है| गोली अंकित केसरवानी के कंधे पर लगी है| सूचना पर पहुंचे एसओ घूरपुर
हम राहियो के साथ घायल अवस्था में अंकित केसरवानी को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया| घायल व्यक्ति अंकित केसरवानी की स्थिति सामान्य है|
युवक ने अपने ससुराल में गोली मारकर की खुदखुशी
वहीं प्रयागराज घूरपुर थाना अंतर्गत सेमरा निवासी यशवंत पटेल ने बीती रात अपने ससुराल हरिहरपुर में सिर के दाहिने तरफ 12 बोर के कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है| घूरपुर पुलिस मौके पर मौजूद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घर मे सो रहे दम्पति की गला रेतकर हत्या
प्रयागराज: थानांतर्गत हसनपुर कोरारी गांव में घर मे सो रहे दम्पति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया है। बताया जाता है कि सन्तोष कुमार प्रजाति उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र शोभनाथ प्रजाति, और सीमा प्रजाति पत्नी सन्तोष प्रजाति घर में अलग अलग चारपाई पर सो रहे थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी। घर मे रखे सामान बिखरे हुए थे। आलमारी का ताला तोड़कर रखे सामान भी गायब दिख रहे थे ।इससे यह प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने हत्या के बाद लूट भी किये है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा गई है|
यह भी पढ़े- Watch Video: इलाहाबाद: दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंचे कई आलाधिकारी