प्रयागराज: ‘ख्वाहिश अ ड्रीम ऑफ़ फैशन’ की ओर से गत 8 नवम्बर को मिस्टर, मिस और मिसेज फैशन आइकॉन इंडिया 2019 का आयोजन किया गया| इस फैशन शो का ऑडिशन प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, नोएडा, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, कोलकाता समेत लगभग 15 शहरो में कराया गया था|
इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित किया गया था| जिसके विजेता मिर्जापुर के निवासी स्नेह सोनी बने| फैशन आइकॉन फस्ट रनअप सूरत निवासी निलेश गहलोत, फैशन आइकॉन सेकण्ड रनअप फतेहपुर निवासी अर्श मोहम्मद, बेस्ट पर्सनैलिटी मो अमन, बेस्ट अट्रैक्टिव फेस मो. वैश, बेस्ट वॉक अयान हुसैन रहे|
वहीं, मिस का ख़िताब वंसिका रावत और मिसेज का ख़िताब काजल श्रीवास्तव बनी| मिस में फस्ट रनअप शालिनी, सेकण्ड रनअप शृष्टि मल्होत्रा रही| मिसेज में फस्ट रनअप रेम्पा यादव, सेकण्ड रनअप निरुपमा सुमन बनी| इसके अलावा डांस में सीनियर वर्ग में श्रद्धा चौधरी और जुनैर वर्ग में प्रतिष्ठा निराला रही|

MISS विनर वंसिका रावत, 1st रनअप शालिनी, 2nd रनअप सृष्टि और मिसेज विजेता में, काजल श्रीवास्तव, 1st रनअप रिम्पा यादव, 2nd रनअप निरुपमा सुमन
इस शो के आयोजक ‘ख्वाहिश अ ड्रीम ऑफ़ फैशन’ के ओनर अभिनव जॉय ज़ैदी और मुस्कान सिंह थी|
गौरतलब है कि ‘ख्वाहिश अ ड्रीम ऑफ़ फैशन’ एक प्रयागराज बेस्ड कंपनी है जो महिला सम्मान में और उनके प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए 2015 से प्रत्येक महिला दिवस par इलाहाबाद की शान, UP की शान और मिस, मिस्टर प्रयागराज आदि शो करवा रहा है|