Home इलाहाबाद छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रसंघ भवन पर पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों की हुई बैठक

छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रसंघ भवन पर पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों की हुई बैठक

by

प्रयागराज: छात्रसंघ भवन पर छात्र संघ बहाली को लेकर पूर्व और वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं की बैठक हुई, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।

छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव एवं उपाध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि विश्वविद्यालय में व्याप्त इस हिटलर शाही और छात्रों को मिले छात्र संघ जैसे रंगमंच को खत्म करने का तानाशाही फैसले के खिलाफ पूरे देश में स्थापित सारे विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों छात्र संघ बचाओ आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है ।

छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष एसपी पांडे जी का कहना है कि छात्र संघ को बंद करने का हिटलर शाही फैसला वर्तमान ईवीवी प्रशासन के ताबूत की अंतिम कील साबित होगा अब छात्रों ने अपहरण कर लिया है कि न केवल छात्र संघ को बहाल कर आना है अपितु इस भ्रष्ट व तानाशाही तंत्र को कुर्सी से बेदखल कर काम भी करना है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव छात्र नेता रजनीश सिंह रिशु का कहना है कि छात्र संघ और छात्र हित पर बात करने पर जिस प्रकार से छात्रों का धनात्मक कार्यवाही की जा रही है इसका अंजाम बहुत बुरा होगा इसकी जिम्मेदारी कुल अनुशासन प्रोफेसर रामसेवक दुबे की होगी।

इस दौरान छात्र नेता अतेंद्र सिंह, शिवम तिवारी, अजय यादव सम्राट ,आशीष अतरौलिया, अमरेंद्र सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, सत्यम कुशवाहा ,आदेश यादव, हरिओम त्रिपाठी, शकील शाह, दुर्गेश शुक्ला ,अखिलेश सिंह यादव, जितेंद्र धनराज ,अभिषेक, अनुज उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment