Home इलाहाबाद सांसद विनोद सोनकर ने लोकसभा में उठाया इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा

सांसद विनोद सोनकर ने लोकसभा में उठाया इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा

by

प्रयागराज: भाजपा से कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में छात्रसंघ को समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से छात्रसंघ को बहाल किए जाने की मांग की है।

सांसद विनोद सोनकर ने लोकसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है और पूरे उत्तर प्रदेश से बच्चे छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने छात्रसंघ बहाली की मांग की और कहा कि इस विश्वविद्यालय ने देश को कई बड़े राजनेता दिए। कहा, छात्रसंघ एक ऐसा माध्यम है जहां छात्र जीवन से ही समस्याओं से लड़ने और कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

छात्रसंघ समाप्त होने पर यह अवसर नहीं मिलेगा। सांसद ने यह भी कहा कि देश को चलाने में डॉक्टर, शिक्षक की जरूरत पड़ती है उसी तरह राजनेताओं की भी अहम भूमिका होती है। अगर छात्रसंघ समाप्त हो गया तो देश को जिन अच्छे राजनेताओं की जरूरत है, उनमें कमी जाएगी। ऐसे में छात्रसंघ को बचाए रखना बहुत जरूरी है।

You may also like

Leave a Comment