प्रयागराज: करैली थाने में तैनात एक होमगार्ड की मां की हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर उनकी लाश कमरे में खून से लतपथ मिली।
जीटीबी नगर करेली निवासी शकील अहमद करैली थाना में होमगार्ड हैं। सोमवार दोपहर इनकी मां हसीनो निशा पत्नी सरगी सिराज अहमद की घर के अंदर कमरे में खून से लतपथ लाश मिली। परिजन चोट से मृत्यु होने की बात कह रहे हैं। करैली इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- प्रयागराज: पूर्व पार्षद चंद्र भूषण के भाई पर फायरिंग, सनसनी