Home इलाहाबाद प्रयागराज में चाकू से गोदकर वृद्ध की हत्‍या; झाडि़यों में मिला शव

प्रयागराज में चाकू से गोदकर वृद्ध की हत्‍या; झाडि़यों में मिला शव

by admin

प्रयागराज: यमुनापार नैनी थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव के पास शनिवार की देर रात चाकू से गोदकर के वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया। राहगीरों ने उसका शव झाडि़यों में पड़ा देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव कब्‍जे में ले लिया। हत्‍या किसने और क्‍यों की, अभी यह रहस्‍य ही बना है।

यमुनापार में घूरपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव निवासी 60 वर्षीय नंदलाल भारतीय पुत्र हजारीलाल शनिवार को मजदूरी करने शहर गया था। देर रात को साइकिल से अपने घर को वापस लौट रहा था। नैनी थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गांव के पास किसी ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े- प्रयागराज में सांसद से मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी, परिवार सहित जान से मारने की धमकी

रात में राहगीरों की निगाह झाडि़यों में पड़ा देखा तो सूचना तत्काल पुलिस को दी। कुछ देर बाद वहां पहुंची पुलिस ने झाडि़यों के आसपास जांच-पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

You may also like

Leave a Comment