प्रयागराज: ज़ेल प्रशासन की सख़्ती को धता बताते हुए प्रयागराज के नैनी ज़ेल में बन्द हत्या के आरोपी की महिला से लाइव बातचीत करते हुए फ़ोटो वायरल हुई है| जिसके बाद एक बार फिर ज़ेल प्रशासन की सख़्ती का पोल खुल गया है| बता दे कि हाल ही में चार अपराधियों की शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल हुईं थीं| ज़ेल से शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रदेश भर में हड़कम्प मचा था| जिसके बाद ज़ेल कर्मचारियों के साथ अधिकारियों पर कारवाई हुई थी|
एक बार फ़िर से नैनी ज़ेल से लाइव चैटिंग की तस्वीरें वायरल होने के बाद ज़ेल महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है| ज़ेल अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों केकेंद्रीय कारागर नैनी में निरुद्ध एहतेशाम जैदी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को दिनभर हड़कंप मचा रहा। सोशल मीडिया पर दिन भर चर्चा रही कि जैदी जेल के भीतर से कानपुर निवासी महिला से मोबाइल पर वीडियो कालिंग कर रहा है। हालांकि जेल प्रशासन ने इससे साफ इंकार किया। उसका कहना है कि तस्वीर जेल की नहीं है। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उसमें जैदी कानों में ईयर फोन लगाकर वीडियो कॉल करता नजर आ रहा है। यह तस्वीर वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शॉट के जरिए ली गई। जिसमें ऊपर की ओर बाईं तरफ पॉप अप विंडो में महिला की भी फोटो दिख रही है।
हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि यह तस्वीर जेल के भीतर की नहीं है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचबी सिंह का कहना है कि तस्वीर में जो ईजी चेयर व दीवार का बैकग्राउंड दिख रहा है, वह जेल के अंदर का नहीं है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कानपुर की एक महिला ने एसएसपी से लेकर जेल सुपरिटेंडेंट तक को प्रार्थना पत्र देकर जैदी पर जेल के अंदर से फेसबुक के जरिए अश्लील मैसेज करने एवं धमकी देने की शिकायत की थी।
पूछताछ पर जैदी ने बताया था कि उसके नाम से फेसबुक पर कुल सात फेक आईडी चल रही है। जिसके लिए उसने एसएसपी को प्रार्थनापत्र भी दिया था। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को वायरल फोटो में उसी महिला से वीडियो कॉलिंग की फोटो वायरल हुई।
मामले में डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने बताया कि फोटो के बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने आरोपी बंदी से बातचीत की है। फोटो फेक है। जिस महिला ने आरोप लगाया है, उसका बंदी से पुराना विवाद चल रहा है।