प्रयागराज: कुम्भ नगरी प्रयागराज में नौ अगस्त को संगम किनारे चालीस हजार से ज़्यादा लोगों को मुफ्त में पौधे देकर उन्हें वृक्षारोपण के लिए संकल्प भी दिलाया जाएगा| इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकार्ड भी बनेगा| इस ख़ास मौके पर यूपी के सीएम योगी समेत कई ख़ास मेहमान भी मौजूद रहेंगे|
बता दे कि महाकुंभ में बाइस करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु के नहाने के अलावा सफाई-बस सेवा व चित्रकारी के तीन वर्ल्ड रिकार्ड पहले ही बन चुके है| वृक्ष महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया गया गया है|
सूबे की योगी सरकार न केवल सरकारी जमीनों, तालाबों और पोखरों को कब्जे से मुक्त कराने की कोशिशों में जुटी है| बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में भी योगी सरकार ने बड़ी पहल की है| राज्य सरकार ने इस मानसून सीजन में प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है| इस मुहिम में सरकारी विभागों, स्कूल, कालेजों के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं की भी सरकार मदद ले रही है|
इसी कड़ी में प्रयागराज में वृक्ष महाकुंभ भी सरकार आयोजित करने जा रही है| जिसमें एक साथ चालीस हजार से ज्यादा लोगों को पौधे वितरित किये जाने की तैयारी है| संगम के परेड ग्राउण्ड में वृक्ष महाकुम्भ के इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन भी नगर निगम और दूसरी ऐजेन्सियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है|