Home इलाहाबाद प्रयागराज: पूर्व पार्षद चंद्र भूषण के भाई पर फायरिंग, सनसनी

प्रयागराज: पूर्व पार्षद चंद्र भूषण के भाई पर फायरिंग, सनसनी

by

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम स्टेज सुगम कालोनी स्थित पूर्व पार्षद चंद्र भूषण के भाई पर सोमवार सुबह फायरिंग से सनसनी फैल गई। आसपास के लोग जुटे तो फायरिंग करनेवाला बाइक सवार फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद चन्द्रभूषण पटेल का भाई वहां मकान बना रहे थे। उसी समय अल्फाज नाम का एक व्यक्ति आया और राइफल से फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग से अफरातफरी मच गई। गनीमत थी कि पूर्व पार्षद के भाई आदित्य सिंह को गोली नहीं लगी। घटना के बाद फायरिंग करनेवाले आरोपितों के रेस्टोरेंट पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन कोई मिला नहीं।

पूर्व पार्षद के भाई ने बताया कि गत मार्च में उन्होंने हारून नाम के व्यक्ति से जमीन खरीदी। अब जब घर बनाने लगे तो 20 लाख का गुंडा टैक्स मांगा गया। इसकी 20 जून को धूमनगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन सोमवार को जब जमीन पर काम शुरू कराया गया तो फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया।

पिछले महीने 18 जून को भी हमला हुआ था| 20 को नामजद केस लिखा गया था|

You may also like

Leave a Comment