प्रयागराज: सोरांव थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों गोली लगी है। एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है| लूसन का पुलिया हाईवे के पास सोरांव थाने और फाफामऊ पुलिस से शुक्रवार को भोर में हुए बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी| जबकि चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है| गोली लगने वाले बदमाशों में गुलजार निवासी गौहरपुर थाना सोरांव, बारूद रामपुर थाना मांधाता, शाह हुसैन रामपुर थाना मांधाता| चौथा बदमाश साकिब मोहम्मदपुर थाना मऊआइमा का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाशों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया।
previous post