Home Latest प्रयागराज: राजीव मिश्रा को जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने किया सम्मानित

प्रयागराज: राजीव मिश्रा को जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने किया सम्मानित

by

प्रयागराज: शोध छात्र राजीव मिश्रा को रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय काम करने पर इलाहाबाद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि आप समाज के लिए एक पुनीत का कार्य कर रहे है आपसे समाज के युवा को सीखना चाहिए। आप आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। रक्तदान से सीधे जिन्दगी को बचाया जाता है आपका यह काम निश्चित ही युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरणादायक है।

यह प्रंशसा पत्र डाॅ0 गिरजा शंकर वाजपेई सी0एम0ओ0, इलाहाबाद, डाॅ0 नीति श्रीवास्तव सी0एम0एस0 के द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर दिया गया है। श्री मिश्रा द्वारा वर्ष 2005 से रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने अब तक 48 बार रक्तदान चुके है।

गौरतलब है कि हाल में ही राजीव मिश्रा को कलकत्ता में फेडरेशन अॅाफ ब्लड डोनर आॅर्गनाइजेशन आॅफ इण्डिया का गर्वनिग मेम्बर बनाया गया है। शोध छात्र राजीव मिश्रा को प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक जी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या, चिकित्सा मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अलावा कई हस्तियाँ द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment