प्रयागराज: प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से पार पहुंच गया है| गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी से वृद्धि और बाढ़ की विकराल स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। 74 गांव के लगभग 2 लाख बाढ़ से प्रभावित हुए है| हजारों लोग राहत शिविर में शरण लेने को मजबूर है| वहीं, उनकी मदद के लिए लोग और प्रशासन सहयोग कर रहा है|
इसी क्रम में शिवपुरा, मेजा निवासी समाजवादी पार्टी के नेता और समाज सेवी हर्षित पांडेय बुधवार को नरवर चौकठा गाँव में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आये| उन्होंने मेजा तहसील के उरुवा ब्लाक के नरवर चौकठा गांव में राहत शिविर में शरण लेने वाले 50 परिवारों को चावल, दाल, सरसों तेल, बिस्किट आदि वितरित किया।
गौरतलब है कि इससे पहले हर्षित पांडेय ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ 118 बटालियन में तैनात मेजा निवासी महेश कुमार की पत्नी को 50 हजार रूपये देकर सहयोग किया था|
राहत सामग्री वितरण के दौरान एडीएम प्रशासन, एसडीएम मेजा, मांडा एसओ प्रिन्स दीक्षित, पूर्व प्रधान शुक्लपुर प्रदीप पांडेय, विवेक शंकर पांडेय (पूर्व बीडीसी), संजय पांडेय, ओपी विश्वकर्मा,अजीत सिंह, शिवम् पांडेय,नितिन तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे|
इसके अलावा मांडा एसओ प्रिन्स दीक्षित ने बाढ़ से घिरे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर चलने की अपील भी की|