प्रयागराज: बेरोजगारी से परेशान युवक ने रविवार सुबह नैनी नए यमुना पुल पर पहुंचा और कूद गया। पुल के नीचे मौजूद गोताखोर मनोज निषाद ने युवक को बचाने के लिए यमुना में कूद गया। युवक के डूबने से पहले उसे सुरक्षित बचा लिया गया। कीडगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि झूंसी का रहने वाला विजय गुप्ता ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठा रहा है। उसके भाई और बहन मुम्बई में रहते हैं। इन दिनों वह बेरोजगारी से परेशान था। इसी कारण तनाव में आ गया। क्षुब्ध विजय जान देने पुल पर पहुंचा। पुलिस ने विजय के दोस्त को संपर्क करके बुलाया और उसको सौंप दिया।