Home इलाहाबाद प्रयागराज में अनूठी पहल; रिपोर्ट दिखाकर मुफ्त में पीजिए गिलोय और अदरक कि ‘डेंगू चाय’

प्रयागराज में अनूठी पहल; रिपोर्ट दिखाकर मुफ्त में पीजिए गिलोय और अदरक कि ‘डेंगू चाय’

by admin

प्रयागराज: शहर के फौव्वारा चौराहे के पास PIBO चाय के नाम से संचालित “डेंगू चाय वाला” की दुकान इन दिनों खूब चर्चा है। यहां डेंगू की रिपोर्ट दिखाते ही आपके हाथ में डेंगू चाय से भरा कुल्हड़ होगा। चाय दुकानदार साथ में यह भी कहना नहीं भूलता कि… पीजिए-पीजिए डेंगू चाय पीजिए, रुपए आपको नहीं देना है। सुबह से रात तक लोग यहां यह चाय पीने के लिए पहुंच रहे हैं।

“गिलोय और अदरक से बनाते हैं चाय”

दुकान पर चाय बना रहे कृष्णकांत ने बताया कि रुपए लेकर तो चाय सभी पिला रहे हैं लेकिन हमने बिना पैसों के चाय पिलाने का निर्णय लिया है। सामान्य ग्राहकों से चाय के रुपए लेते हैं लेकिन जो डेंगू का रिपोर्ट कार्ड दिखाता है उसके लिए स्पेशल डेंगू चाय बनाते हैं।

यह चाय सामान्य नहीं बल्कि तुलसी, अदरक, लौंग, काली मिर्च, गिलोय आदि फायदेमंद चीजों से मिलकर बनाई जाती है। इसे कुल्हड़ में देते हैं और यह लोगों को भाता भी है। यह सेहत के लिए फायदेमंद है।

You may also like

Leave a Comment