IIT Madras: देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT मद्रास समेत अन्य संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है. आईआईटी मद्रास में प्लेसमेंट के पहले दिन 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक की नौकरी की पेशकश की गई है। वहीं, पहले दिन कुल 445 छात्रों को ऑफर दिए गए। संस्थान की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस साल प्लेसमेंट का ग्राफ पिछले साल यानी 2022 से काफी बेहतर दिख रहा है। वहीं, पहले दिन चार कंपनियों ने कुल 15 इंटरनेशनल ऑफर छात्रों को दिए हैं।
शिक्षा वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस शैक्षणिक वर्ष के प्लेसमेंट राउंड के लिए कुल 1,722 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसके अलावा, पहले दौर के लिए पंजीकृत कंपनियों की कुल संख्या 331 है और वे अंतिम दौर के लिए कुल 722 की भर्ती करेंगे। इस दौरान कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने भाग लिया। वहीं छात्र भी इस पैकेज को पाकर नाखुश हैं।
आईआईटी रुड़की और गुवाहाटी में यही स्थिति है
आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी रुड़की में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.6 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय स्तर पर 1.3 करोड़ नौकरियां ऑफर की जाती थीं. वहीं, कुल 6 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल IIT रुड़की में टॉप इंटरनेशनल पैकेज पिछले सालों के मुकाबले 3 गुना बढ़ गया था. पिछले साल यह 69.05 लाख रुपए था, जबकि साल 2022 में पहले दिन संस्थान में टॉप ऑफर 2.15 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा, यह दौर IIT गुवाहाटी में भी आयोजित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 2 अंतर्राष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले। इस दौरान छात्रों को 2 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया।