समय के साथ बदलती दुनिया में ऑनलाइन डिग्री की वैल्यू बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसमें ऑनलाइन एमबीए एक बेहतर विकल्प है यहां पर आप ऑनलाइन एमबीए के बेस्ट कॉलेजेस और उनके फायदों के बारे में जान सकते हैं.
पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया बहुत तेजी से डिजिटल हुई है. नौकरियों के साथ-साथ पढ़ाई भी डिजिटली की जा रही है . विशेषज्ञों के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई शानदार विकल्प बन चुका है . पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ग्रेजुएशन करने वालों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ी है , वही पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों की संख्या में तो सैलाब आ गया है . सबसे ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कोर्सों में एमबीए बेहद प्रचलित है. आइए समझते है ऑनलाइन एमबीए क्यों बेहतर विकल्प है?
ऑनलाइन एमबीए के फायदे :
- ऑनलाइन एमबीए ( Online MBA ) करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप पढ़ाई के साथ साथ नौकरी भी कर सकते हैं यानी आप की क्षमता 2 जगहों पर एक साथ यूटिलाइज होगी.
- ऑनलाइन कोर्स में कई सारे recorded वीडियोस होते हैं और सुविधा के अनुसार देख सकते हैं.
- ऑनलाइन एमबीए करने का एक सबसे बड़ा एडवांटेज यह भी है कि आपको स्किल्ड टीचर्स की क्लास मिलती है.
- ऑनलाइन एमबीए ऑफलाइन की तुलना में ज्यादा सस्ता है यानी आप बहुत कम पैसे में एमबीए की डिग्री aford कर पाएंगे.
- कई बार लोगों को लगता है कि ऑनलाइन डिग्री की वैल्यू कम होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप रेपुटेड इंस्टिट्यूट से डिग्री हासिल करते हैं तो उसकी वैल्यू ऑफलाइन डिग्री से ज्यादा होती है.
- Online MBA मैं आपको लंबा वक्त नहीं देना पड़ता तो साथ में आप नौकरी के अलावा भी कुछ और कर सकते हैं.
- ऑनलाइन एमबीए करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके बहुमूल्य समय की बचत होती है जिससे आप अपने बहुमूल्य समय को कहीं और पर यूटिलाइज कर सकते हैं.
ऑनलाइन एमबीए करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
1. सबसे पहले चेक करें कि कॉलेज यूजीसी और एआईसीटीई एजुकेशनल बॉडी से मान्यता प्राप्त है या नहीं.
2. कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर कॉलेज की फैकेल्टी मेंबर्स का एक्सपीरियंस और एजुकेशन क्वालीफिकेशन चेक कर लेना चाहिए.
3. गूगल पर जाकर कॉलेज का रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक कर लेना चाहिए साथ ही Alumni का फीडबैक भी जान लेना चाहिए.
4. आप ऑनलाइन एमबीए करने के लिए जिस कॉलेज का चयन कर रहे हैं उस कॉलेज का प्लेसमेंट कैसा रहा है यह भी अवश्य चेक कर लेना चाहिए.
5. अगर आप बेहद रूचि के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं तो कॉलेज का टीचर और स्टूडेंट के बीच का रेशियो भी जरूर चेक कर लेना चाहिए .
6. साथ ही यह भी चेक कर लेना चाहिए की कॉलेज ऑनलाइन पढ़ाई के लिए किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज कर रहा है.
7. यह भी चेक कर लेना चाहिए की कॉलेज ऑनलाइन एमबीए सिलेबस को समय के साथ कोर्स करिकुलम को अपडेट करता है या नहीं.
ऑनलाइन एमबीए के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए |
1. कैंडिडेट किसी भी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए
2. यदि कैंडिडेट ग्रेजुएशन के आखिरी साल में है तो वह भी ऑनलाइन एमबीए के लिए इनविजिबल है
3. सभी संस्थानों के लिए ग्रेजुएशन के अलग-अलग पैमाने हैं वर्षा मान्यता ग्रेजुएशन में 50% अंक अनिवार्य होता है.
4. कुछ कॉलेज ऑनलाइन एमबीए में एडमिशन के लिए खुद का एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं या फिर आप Common Admission Test (CAT), Xavier Aptitude Test (XAT), Common Management Admission Test (CMAT), Management Aptitude Test (MAT), Symbiosis National Aptitude Test (SNAP), etc एग्जाम के द्वारा भी ऑनलाइन एमबीए मैप एडमिशन ले सकते हैं.
5. कुछ कॉलेज ऑनलाइन एमबीए में प्रवेश के लिए दो-तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगते हैं.
ऑनलाइन एमबीए पाठ्यक्रम और विशेषज्ञता
ऑनलाइन एमबीए पाठ्यक्रम
- ज्यादातर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ऑनलाइन एमबीए की डिग्री इन कुछ प्रोग्राम्स के द्वारा देते हैं |
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(MBA)
- Post graduate program (PG Program )
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट( PGDM
- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम
ऑनलाइन एमबीए विशेषज्ञता
ऑनलाइन एमबीए में कई सारी स्पेशलाइजेशन है जिसमें आप अपनी रूचि के अनुसार अपनी स्पेशलाइजेशन को चुन सकते हैं यहां पर कुछ स्पेशलाइजेशन मेंशन की जा रही हैं
1. फाइनेंस मैनेजमेंट
2. हेल्थ केयर मैनेजमेंट
3. Human resource
4. हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
5. बिजनेस एनालिटिक्स
6. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
7. Managerial economics
8. मार्केटिंग मैनेजमेंट
9. एंटरप्रेन्योरशिप
10. International business, etc.
Best Online MBA Colleges List ( बेस्ट ऑनलाइन एमबीए कॉलेजेस )
NMIMS Mumbai
Amity University , Noida
Lovely Professional University Punjab
GLA University
Symbiosis University
Alagappa University
DY Patil University
ICFAI University