कानपुर: अगर आप पुरुष हैं तो आपको जानना चाहिए कि अपनी फीमेल पार्टनर के दिल तक कैसे पहुंचा जाए और अगर आप महिला हैं तो आपको पता होना चाहिए कि पार्टनर के दिल में अपना महल कैसे बनाना है। तो अब बात करते हैं कि कैसे पार्टनर के दिल का रास्ता होठों से होकर गुजरता है…
प्यार की दिशा में जब पार्टनर पहला कदम बढ़ाते हैं तो वह किस होती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि यह लिप किस ही हो। लेकिन अक्सर यह लिप किस ही होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि किस के दौरान आपका पार्टनर आपकी किसी भी हरकत या गलती की वजह से असहज महसूस न करें। वरना बात बनने की जगह बिगड़ भी सकती है।
किस के दौरान अपने हाथों को कहां रखना चाहिए, इस बात को लेकर कपल अक्सर कंफ्यूज रहते हैं। वैसे तो यह आपकी सहजता पर निर्भर करता है। लेकिन एक अच्छी कंडीशन यह है कि आप अपने पार्टनर को सॉफ्टली होल्ड करें। ठीक वैसे, जैसे आपने किसी बच्चे को पकड़ रखा है, सॉफ्टली लेकिन फर्मली। आपके टच में वो वॉर्मनेस होनी चाहिए।
आपका पार्टनर आपके नजदीक आने से पहले ही दूर होने लगेगा अगर आपके मुंह से स्मेल आ रही हो तो। कई बार ऐसी स्मेल की वजह कुछ देर पहले खाया गया खाना होता है, जिसमें आपने प्याज, लहसुन खाया होता है। इसकी दूसरी वजह सांसों की स्मेल भी होती है, जो पेट की खराबी या मुंह में किसी तरह के इंफेक्शन के कारण हो सकती है। इसलिए पार्टनर के नजदीक जाने से पहले सांसों की फ्रेशनेस पर पूरा ध्यान दें।
किस के दौरान कुछ लोग हाइपरऐक्टिव टंग ऐक्शन करते हैं। अगर आप फर्स्ट टाइम किसर हैं तो ज्यादा उतावलेपन से बचें और इस तरह व्यवहार न करें कि ऐसा मौका फिर नहीं मिलनेवाला है! ऐक्शंस पर कंट्रोल रखें। बेहतर होगा कि पहली बार किस कर रहे हैं तो फ्रेंच किस का खयाल गलती से भी दिमाग में न लाएं।