कानपुर: आज ICC वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा| लेकिन क्या आप जानते है कि जो टीम वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतेगी और जो हारेगी उसे कितनी इनामी राशि दी जाएगी| आइए जानते हैं–
सबसे पहले आपको बता दें, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की कुल इनामी राशि एक करोड़ डॉलर (69.41 करोड़ रुपये) है| वहीं जो टीम विजेता बनेगी उसे 40 लाख डॉलर ( यानी 28 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे|
इसी के साथ जो टीम फाइनल मुकाबला हार जाएगी उसे 20 लाख डॉलर (13.8 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे| वहीं लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए) और नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए) दिए जाएंगे| सेमीफाइनल में हारी हुई टीम को यानी भारत को 8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे|
वर्तमान में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में सोने और चांदी का काम किया जाता है| जिसका वजन करीब 11 किलो का होता है, वहीं इसकी उंचाई 60 सेंटीमीटर की होती है| चांदी और सोने से तैयार हुई ये ट्रॉफी एक सुनहरे ग्लोब की तरह दिखाई देती है|
ICC वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के नियम के अनुसार जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी नहीं मिलती है| दरअसल विजेता टीम को उस ट्रॉफी की हूबहू कॉपी दी जाती है| वर्ल्ड कप की ओरिजनल ट्रॉफी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अपने पास संभालकर रखती है| असली ट्रॉफी को आईसीसी के मुख्यालय शरजाह में रखी जाती है|