कानपुर: कहते है लड़कियों किस बात का क्या मतलब होता है यह तो खुद भगवान भी नहीं बता सकते। ऐसे में क्या आप जानते है कि वो ऐसे कौन से झूठ हैं जो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बड़ी सफाई से बोलती है?
कोई फर्क नहीं पड़ता
किसी और लड़की की ज्यादा तारीफ आप दोनों के रिश्ते में खटास भर सकती है। ऐसे में जब लड़की बोले कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता तो जान लीजिए वो सब नोटिस कर रही है और एक दिन वक्त आने पर आपको बहुत भला- बुरा सुनाने वाली है।
रिसर्च में यह पता चला है कि कई बार महिलाएं बेड पर बस अपने मेल पार्टनर को खुश रखने के लिए चरमोत्कर्ष का नाटक करती हैं। शोध में पता चला है कि 60 से 80 प्रतिशत महिलाएं ऐसा करती हैं।
यह भी पढ़े- ऐसे लोगों के पास नहीं टिकता पैसा
नहीं, मैं तो कुछ नहीं करती
लड़कियां अक्सर अपने पार्टनर से कहती हैं कि वो चेहरे पर कोई मेकअप नहीं लगाती।जबकि असलियत यह है कि वो आपके लिए अलग से वक्त निकाल कर सब करवाती हैं। वो आपको इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं।
ये खराब लग रहा है ना?
जी हां, ये वो सवाल है जिसके जवाब में लड़की यही सुनना चाहती है कि वो काफी उस ड्रेस उस पर खूब फब रही है।
मुझे कोई दिक्कत नहीं
एक-दो बार तो सही लेकिन हर दिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन बनाएंगे तो आपकी गर्लफ्रेंडआपसे ब्रेकअप करने का सोचने लगती है।
नहीं, मैं ठीक हूं
जब भी लड़कियां ये कहें तो समझिए वो पक्का कहीं ना कहीं जूझ रही हैं। असलियत में वो बिल्कुल ठीक नहीं होंगी।
मैं तुमसे गुस्सा नहीं हूं
जब भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ये बोले कि वो आपसे बिल्कुल गुस्सा नहीं है तो समझिए कि उसे सबसे ज्यादा गुस्सा आपसे ही है।