कानपुर: प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो रिलीज के साथ ही एक बुरी खबर भी सामने आई है| रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म की रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही तमिल रॉकर्स ने साहो को लीक कर दिया है| श्रद्धा कपूर ने कुछ घंटे पहले ही फिल्म को लेकर लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वे उनकी फिल्म को अपने नजदीकी थियेटर में जाकर देखें और पायरेसी को सपोर्ट न करें|
लेकिन फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात तमिल रॉकर्स ने रिलीज के कुछ देर बाद ही साहो को ऑनलाइन लीक कर दिया| तमिल रॉकर्स पर साहो को अवैध तरीके से डाउनलोड करने की आशंका है|
बता दें कि पायरेसी की मार पूरी फिल्म इंडस्ट्री झेल रही है| ये पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को इस तरह तमिल रॉकर्स ने लीक किया हो| 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी साहो को लीक होने की वजह से नुकसान की आशंका है|
वैसे फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं| फिल्म में प्रभास और श्रद्धा की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है| हिंदी के अलावा इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है| फिल्म में चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी अहम किरदारों में हैं| देखने वाली बात ये होगी कि इतने बड़े बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती है|