कानपुर: पार्क के भीतर जाने से रोकने पर कानपुर के बिठूर स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के बाहर शराब के नशे में धुत तीन युवतियों ने जमकर हंगामा किया। वे प्रवेश द्वार पर खड़ी महिला बाउंसर्स से भिड़ गईं। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही तीनों युवतियां वहां से खिसक गईं। युवतियों और महिला बाउंसर्स में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है।
ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क घूमने पहुंची तीन युवतियों को प्रवेश द्वार पर तैनात महिला बाउंसर्स ने नशे में होने के शक के कारण भीतर जाने से रोक दिया। इन आरोपों को गलत बताते हुए वे युवतियां हंगामा करने लगी। इस पर पार्क प्रबंधन ने युवतियों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच कराई। उनके नशे में होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद युवतियों ने अपना रसूक और धनाढ्य होने का दावा करते हुए महिला बाउंसरों से गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते युवतियों और महिला बाउंसर्स में मारपीट हो गई। करीब आधे घंटे तक युवतियों ने वहां हंगामा किया। भीड़ बढ़ती देख वे वहां से खिसक गई।