Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. अध्यक्ष के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी। जिसमें शरद यादव और संतोष सिंह चौधरी समेत दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. आर्थिक सर्वेक्षण भविष्य के बजट में विकास और रोजगार योजना दिखाएगा। और केंद्रीय बजट 2023-24 कल पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 5G से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब पाएं एक बार में, जानिए इन सभी के बारे में
गौरतलब है कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। दरअसल, 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे। तो उससे पहले सरकार 2024 में ही अंतरिम बजट पेश कर सकेगी। जबकि पूरा बजट चुनाव के बाद पेश किया जाएगा। इसलिए इस बजट में केंद्र सरकार कार्यकाल का बजट पेश कर सभी वर्गों को खुश करना चाहेगी।
आपको बता दें कि नया संसद भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है। हालांकि इस सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में ही होंगी. लेकिन माना जा रहा है कि संसद की अगली बैठक नए भवन में हो सकती है।
और पढ़ें – Trending Courses से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब पाएं एक बार में, जानिए इन सभी के बारे में
अजीब बात यह है कि संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. दूसरा सत्र 13 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। लगभग 66 दिनों तक चलने वाले इस पूरे सत्र में कुल 27 सत्र होंगे। इस दौरान करीब एक महीने की छुट्टी रहेगी। संसद के बजट सत्र में सरकार द्वारा लगभग 36 बिल पेश किए जाने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल 26 बिल राज्यसभा में और 9 बिल लोकसभा में मंजूरी के लिए लंबित हैं. राज्यसभा में लंबित 26 विधेयकों में से 3 विधेयक लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किए जा चुके हैं। इनमें अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) अधिनियम, 2019, संवैधानिक आदेश (तीसरा संशोधन) अधिनियम, 2022 और संवैधानिक आदेश (पांचवां संशोधन) अधिनियम, 2022 शामिल हैं।